मोरबी की घटना से ध्यान हटाने के लिए भाजपा पंजाब के किसानों को कर रही बदनाम : ''आप''
punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 10:45 PM (IST)

चंडीगढ़ : देश में इस समय फैल रहे प्रदूषण को लेकर राजनीतिक वार शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है। इसी के तहत आज आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंद्र कंग ने भी पराली जलाने के मामलों में पंजाब किसानों को बदनाम करने पर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मान सरकार द्वारा राज्य में पराली के मामलों को लेकर कई तरह के ठोस कदम उठाए गए हैं।
आम आदमी पार्टी नेता कंग ने कहा कि भाजपा देश में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए पंजाब के किसानों को जिम्मेदार ठहराकर लोगों का ध्यान गुजरात में घटी मोरबी घटना से हटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब के किसानों विरुद्ध बदलाखोरी की राजनीति कर रही है, क्योंकि किसानों ने लम्बे संघर्ष के बाद भाजपा को किसान विरोधी बिल वापस लेने के लिए मजबूर किया गया था। कंग ने कहा कि भाजपा को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि कि फरीदाबाद, मानेसर, गुड़गांव, सोनीपत, गवालियर, इन्दौर क्षेत्रों, जहां पर भाजपा सत्तासीन है, वहां पर प्रदूषण के लिए चुप क्यों है। कंग ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि पंजाब सी.एम. द्वारा किसानों को 2500 रुपए की वित्तीय सहायता की मांग की गई थी, जिसे केंद्र सरकार ने अस्वीकार कर दिया।