पेपर लीक मामले में बोर्ड के पत्र से हुआ खुलासा, सभी को दी ये Warning

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 10:05 PM (IST)

लुधियाना  (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के शुक्रवार को लीक हुए इंग्लिश के पेपर के मामले में बोर्ड के एक पत्र से एक बड़ा खुलासा हुआ है। हालांकि शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने भी मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की बात कही थी जबकि पेपर रद्द होने के बाद पी.एस.ई.बी. ने भी सभी परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्रों के पैकेट संबंधी रिपोर्ट मांगी थी। 

इस मामले में बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्र कंट्रोलरों को पत्र भी जारी किया है। शनिवार को बोर्ड द्वारा जारी एक पत्र को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त मामले में बोर्ड के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। पत्र के मुताबिक कई परीक्षा केंद्र कंट्रोलर बोर्ड द्वारा तय किए गए प्रश्न पत्र लेने के समय से पहले ही बैंकों से प्रश्न पत्र ले गए। बोर्ड ने इसके केंद्र कंट्रोलरों की बड़ी लापरवाही बताते हुए भविष्य के लिए सभी परीक्षा केंद्र कंट्रोलरों को कारवाई की चेतावनी भी दी है।

यही नहीं बोर्ड ने चेताया है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में केंद्र कंट्रोलर्स द्वारा परीक्षाओं के सही संचालन संबंधी जारी निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा । जिसके चलते कुछ स्कूलों के परीक्षा केंद्र कंट्रोलरों द्वारा सुबह 10-11 बजे या उससे पहले ही बैंकों से इंग्लिश के पश्र पत्र प्राप्त कर लिए गए जोकि बड़ी लापरवाही है जबिक बैंक से पेपर प्राप्त करने का समय 12:30 का दिया गया है।

पी.एस.ई.बी ने दी कानूनी कारवाई की चेतावनी

बोर्ड ने सभी प्रिंसिपल कम केंद्र कंट्रोलर्स को प्रश्न पत्रों को बैंक की सेफ कस्टडी में रखने और परीक्षा वाले दिन बैंक से प्राप्त करने के संबंध में निर्देश फिर जारी किए गए हैं। बोर्ड ने कहा प्रश्नपत्र बैंक से प्राप्त करने के समय का पहले जारी दिशा-निर्देशों का यथावत पालन किया जाए अगर फिर भी प्रश्न पत्र दिशा निर्देशों के विपरीत दिए गए समय से पहले बैंक से प्राप्त किया जाता है। केंद्र कंट्रोलर के खिलाफ कानूनी व अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News