Punjab:  बाढ़ में फंसे लोगों के लिए मसीहा बने 2 भाई, कुछ इस तरह दे रहे अपना योगदान

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 05:37 PM (IST)

कपूरथला(ओबराए): कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री के लिए पुर्ज़े बनाने वाली कंपनी के दो भाई प्रीतपाल सिंह और दविंदरपाल सिंह हंसपाल, बाढ़ में डूब रहे पंजाबियों की मदद के लिए आगे आए हैं। वे नावें बनाने में जुटे हुए हैं, जो बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का एकमात्र साधन है। हंसपाल ट्रेडर्स के इन दोनों भाइयों ने अब तक 70 नावें बनाकर बाढ़ प्रभावित अजनाला, हरिके पत्तन, मंड बाउपुर, पटियाला, बठिंडा आदि जगहों पर भेज दी हैं।

PunjabKesari

उनका लक्ष्य 100 ऐसी छोटी नावें बनाने का है। इतना ही नहीं उन्होंने नाव की तकनीक और डिज़ाइन को भी सार्वजनिक कर दिया है, ताकि खेती-बाड़ी उपकरण और कंबाइन हार्वेस्टर बनाने वाली कंपनियां भी आसानी से ऐसी नावें बना सकें और अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों की मदद कर सकें।

PunjabKesari

जब मीडिया टीम हंसपाल ट्रेडर्स की Manufacturing Unit पहुंची तो कुछ नावें पहले से ही पूरी तरह तैयार थीं और कारीगर अन्य नावों को बनाने में व्यस्त थे। दोनों भाइयों ने बताया कि उनकी छोटी नाव आसानी से 10 लोगों और एक पशु को ले जा सकती है, जबकि विशेष रूप से तैयार की गई "राफ्ट" की क्षमता 20 टन है, जिसमें ट्रैक्टर, पोकलेन और जेसीबी तक ले जाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन नावों में मोटर लगाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन मोटरों की भारी कमी के कारण फिलहाल इन्हें सिर्फ हाथ से चलाने के लिए बनाया जा रहा है। उनकी बनाई हर नाव पर "हलीमिया, हमदर्दियां ते मोहब्बतां दी किश्ती" लिखा हुआ है।

PunjabKesari

दोनों भाइयों ने बताया कि 2023 में सुल्तानपुर लोधी में आई बाढ़ के दौरान आजाद विधायक राणा इंदर प्रताप सिंह ने उनसे नावें बनाने की अपील की थी, तब से उन्होंने यह काम शुरू किया। इस साल जब बाढ़ के पानी से फिर राज्य के कई हिस्से डूब गए, तो उन्हें राज्य के अलग-अलग इलाकों से फोन आने लगे। फोन करने वालों में सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने विधायक को 12 नावें भेजी हैं, जबकि 2023 में उन्होंने 15 नावें भेजी थीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News