घर से सैर करने निकले बैंक कर्मचारी की नहर से मिली लाश, बीते दिन से था लापता
punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 02:04 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): घर से सैर करने गए 68 वर्ष के बैंक कर्मचारी की नहर में से लाश बरामद हुई है। थाना दुग्गरी की पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दी है। एसएचओ इंस. सुरिन्दर चोपड़ा अनुसार मृतक की पहचान दर्शन कुमार के रूप में हुई है, जो बैंक से सेवामुक्त कर्मचारी था।
पुलिस को दिए बयान में रिश्तेदारों ने बताया कि हर रोज की तरह सोमवार 6 बजे घर से सैर करने निकला था। जब 10 बजे तक वापस न आया तो पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद दोपहर 3 बजे लाश नहर से बरामद हुई। पुलिस अनुसार नहर में डूबने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।