बोलेरो कार की चेकिंग के दौरान पुलिस के उड़े होश, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 10:45 AM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): आज एस.एस.पी. गुरदासपुर हरीश कुमार दायमा के दिशा-निर्देशों के तहत नशे के खिलाफ मुहिम के तहत दीनानगर पुलिस और स्पेशल ब्रांच गुरदासपुर की टीम द्वारा शुगर मिल पनियार के पास नाका लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पठानकोट की ओर से आ रही एक बोलेरो गाड़ी को रोका गया तो उसमें तीन युवक सवार थे। उनकी गाड़ी की जब चैकिंग की गई ड्राइवर तो सीट के बगल वाली अगली सीट के पैरों में एक काले रंग का मोमी लिफाफा बरामद हुआ। इसमें से 16 लाख 80 हजार भारतीय करंसी और एक लिफाफे में हेरोइन बरामद हुई, जिसका वजन 288 ग्राम बताया जा रहा है।
पुलिस पार्टी ने जांच के बाद अमनदीप सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी मीरा साब जिला जम्मू, अवनीत सिंह उर्फ अबी पुत्र बिक्रम सिंह निवासी मुहम्मद यार जम्मू, दविंदर कुमार उर्फ राहुल कुमार पुत्र दर्शन लाल निवासी चक मुहम्मद जम्मू और सक्ती निवासी बिसनाह जम्मू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को काबू कर लिया गया है और एक की तलाश की जा रही है। यहां यह भी बताया जा रहा है कि यह नशीला पदार्थ जम्मू से खरीदकर अमृतसर लाया जा रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here