Court में पेश हुए बॉलीवुड अभिनेता Sonu Sood, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 03:15 PM (IST)

लुधियाना : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आज लुधियाना कोर्ट में पेश हुए। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए। आपको बता दें कि कोर्ट ने एक मामले में सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसके बाद उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी गवाही दर्ज करवाई थी। दरअसल एक आपराधिक मामले में दर्ज शिकायत में गवाही देने के लिए बार-बार समन भेजने के बावजूद अदालत में पेश नहीं होने पर अदालत ने सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

इस संबंध में लुधियाना के एक वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई। इसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए और इस शिकायत में उन्होंने सोनू सूद को गवाह के तौर पर अदालत में तलब किया। अदालत ने सोनू सूद को गवाही देने के लिए बार-बार तलब किया और पेश होने को कहा। इसके बावजूद सोनू सूद उक्त मामले में गवाही देने के लिए अदालत में पेश नहीं हुए।

इसके चलते अब अदालत ने सोनू सूद की गवाही अदालत में सुनिश्चित करने के लिए 10 फरवरी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और उक्त गिरफ्तारी वारंट को संबंधित पुलिस स्टेशन ओशिवारा, पश्चिम अंधेरी, मुंबई को भेजकर सोनू सूद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने को कहा था। इस मामले में आखिरकार सोनू सूद आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी गवाही में क्या कहा और अदालत द्वारा दी गई अगली तारीख के बारे में विवरण बाद में सामने आएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News