Breaking: भारत-पाक बॉर्डर पर फिर घुसा Pakistani ड्रोन, BSF ने की फायरिंग
punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2023 - 10:25 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाकिस्तान की ओर से आया चाइना मेड पाकिस्तानी ड्रोन सर्च अभियान के दौरान खेतों में से बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के पब्लिक रिलेशन अफसर ने बताया कि गत रात्रि देर बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने टेंडी वाला गांव के एरिया में पाकिस्तान की ओर से आता हुआ ड्रोन देखा और तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन पर फायरिंग करके उसे रोका गया जो देखते ही देखते गायब हो गया।
उन्होंने बताया कि उसके बाद बीएसएफ की ओर से पूरे एरिया में सर्च अभियान चलाया गया और सर्च अभियान के दौरान बीएसएफ को चाइना मेड छोटा ड्रोन बरामद हुआ और एक बार फिर से बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को फेल कर दिया ।