Breaking: पुलिस ने International Call Center का किया पर्दाफाश, 2 महिलाओं सहित 30 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 02:31 PM (IST)

लुधियाना : लुधियना पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे एक अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 2 महिलाओं सहित 30 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में 11 नागालैंड, दिल्ली, हिमाचल और लुधियाना के 2 लोग शामिल है। यह कॉल सेंटर 3-4 महीनों से लुधियाना में खुला था। गिरफ्तार लोग विदेशों में बैठे लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। 

PunjabKesari

लोगों को इंटरनेशनल नंबर पर फोन करते और कहते थे मल्टीनेशनल कंपनी के माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारी बताते और तकनीकी प्रॉब्लम ठीक करने की बात करते थे। इसके बाद यह लोगों को झांसे में लेकर लाखों की ठगी करते थे। यह भी बताया जा रहा है कि इनका मास्टर विदेश में ही है और वहीं से पूरा नेटवर्क चला रहा था। इस संबंधी पंजाब डी.जी.पी. ने ट्वीट भी शेयर किया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News