Breaking: Gangster जिंदी और बैंस को लेकर खुलेंगे राज, कुछ ही देर में शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 12:57 PM (IST)

लुधियाना ( ऋषि ): राहो रोड़ के रहने वाले गैंगस्टर जिंदी और उसके खासमखास गैंगस्टर पुनीत बैंस को लेकर पुलिस कमिशनर मनदीप सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे है, जिसमे इन दोनों के बारे मे काफी खुलासे होने की उम्मीद है, जिन्दी जहां कांग्रेस पार्टी मे रह चूका है और पार्षद की टिकट न मिलने पर आजाद चुनाव भी लड़ चूका है, वही बैंस भी काफी मुश्किल से पुलिस के हाथ लगा है।
बैंस के पकड़े जाने के बाद जिंदी तक पहुंची पुलिस
गैंगस्टर पुनीत बैंस और जिन्दी के एक समय दौरान पकड़े जाना जहां शहर मे चर्चा की विषय बना हुआ है, वही पंजाब केसरी टीम ने अपने स्तर पर जाँच की तो पता चला की बैंस टांडा इलाके मे अपने एक दोस्त के साथ जा रहा था, जहाँ पुलिस नकाबन्दी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया, जबकि उसका साथी मौके से भगने मे कामयाब हो गया, फिर जब लुधियाना पुलिस ने उसके साथ सख्ती से पूछताछ की तो उसने जिन्दी के बारे मे बताया कि वह नकोदर इलाके मे है, जहाँ पर पथरी का इलाज करवा रहा है, जिस पर पुलिस ने रेड कर उसे भी धर दबोचा। लेकिन पुलिस इस बात की पुष्टि नही कर रही।
युवाओं को साथ जोड़ने के लिए बनवाता वीडियो
बैंस युवाओं को अपने गैंग मे शामिल करना चाहता था, इसलिए छोटी उम्र के लड़को को प्रभावित करने की और सदैव ध्यान देता था, कुछ समय से शहर मे गैंगवार के दौरान लाइव वीडियो बनाने का रिवाज भी इसी की तरफ से शुरू किया गया था।