भाई ने सल्फास की गोलियां भेज मरने की दी सलाह, शादीशुदा बहन ने पूरे परिवार संग किया Suicide
punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 11:16 AM (IST)

गुरदासपुर: गुरदासपुर में पति -पत्नी और एक बेटी की तरफ से एकसाथ जहर खाकर खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंधी सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। मिली जानकारी मुताबिक खुदकुशी करने से पहले परिवार की तरफ से एक वीडियो भी बनाई गई है, जिसमें उन्होंने परेशान करने वालों का ज़िक्र किया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि पूरा परिवार कर्ज के परेशान था, जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया है। मृतकों में शामिल उनकी बेटी की उम्र मात्र 16 साल थी।
इस संबंधी परिवार की तरफ से एक वीडियो भी बनाया गया है। वायरल वीडियो में भारती शर्मा ने बताया कि उसके भाई ने किसी के हाथ उनको सल्फास भेजी है और कहा कि बदनामी से अच्छा है कि आप यह खाकर मर जाओ। उसने कहा कि वह और उसका पति नरेश कुमार और बेटी मानसी सल्फास खाकर ख़ुद को ख़त्म करने जा रहे हैं।
वीडियो में उन्होंने बताया कि उनकी मौत का ज़िम्मेदार हरदीप कुमार, उस की पत्नी नीति पठानिया, नरिन्दर विज्ज और उसकी बहन नीतू, पटवारी, जशपाल बेदी, अमित सुनार, दीपा महाजन, अदर्श हैं। उन्होंने मांग की कि हमें मौत के बाद इंसाफ़ दिया जाए। इसके बाद उन्होंने परिवार समेत सल्फास निगल लिया। फिलहाल पुलिस ने शवों की जांच के बाद वीडियों में शामिल उक्त कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे शुरू कर दी है ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

इजरायल-मिस्र सीमा पर गोलीबारी में 3 इजरायली सैनिकों और मिस्र के 1 सैनिक की मौत

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति