परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, 2 बहनों के इकलौते भाई को यूं खींच ले गई मौत
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 02:32 PM (IST)

गुरदासपुर: शहर के गांव से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां एक 22 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो दो बहनों का इकलौता भाई था।
जानकारी के अनुसार हरप्रीत सिंह खेतों में पानी देने गया था और वहां अचानक मोटर से करंट की चपेट में आ गया, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं युवक की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।