दो बच्चों के पिता की हैवानियत भरी करतूत, ढाई साल की बच्ची से की सारे हदें पार
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 09:09 PM (IST)
पायल, (विनायक)- लुधियाना के पायल उपखण्ड के अधीन पड़ते थाना मलौद के एक गांव में एक 28 साल के शादीशुदा प्रवासी युवक द्वारा ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का बेहद घिनौना मामला सामने आया है। बता दें कि आरोपी खुद दो मासूम बच्चों का पिता है।
इस घटना की जानकारी देते हुए मलौद थाना की एसआई रजवंत कौर ने बताया कि ढाई साल की मासूम बच्ची की मां ने पुलिस को दर्ज कराए बयान में बताया है कि वह सरकारी थाना सुरीर तहसील माट जिला मधुरा (यूपी) की रहने वाली है और 2 अगस्त को सुबह करीब 9 बजे वह घर में नहा रही थी। इसी दौरान उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी। जब वह नहाकर बाहर आई तो देखा कि उसकी मासूम बच्ची घर पर नहीं थी तो उसने आसपास तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली।
उसने बताया कि बच्चे कभी-कभी अपने पड़ोसी सेलेस यादव उर्फ कालू पुत्र भूरा यादव निवासी बिदुनी थाना सोरों जिला कासगंज (यूपी) के घर खेलने चले जाते थे। जब वह लड़की को ढूंढने सेलेस यादव उर्फ कालू के घर गई तो सेलेस उर्फ सुलेख ने उसे बोलना शुरू कर दिया। इसी बीच उसकी बेटी रोते हुए उसके कमरे से बाहर निकली और खूब रोई। उक्त बयान देने वाली महिला के मुताबिक इसके बाद उसने तुरंत इसकी सूचना मलौद पुलिस को दी।
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मेडिकल जांच के बाद मासूम बच्ची की मां के बयानों के आधार पर आरोपी सेलेस यादव उर्फ कालू के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय में पेश किया गया, जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी सेलेस यादव उर्फ कालू को न्यायिक रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह दोनों परिवार अप्रवासी हैं और शिकायतकर्ता के बच्चे आरोपी के बच्चों के साथ खेलने चले जाते थे। घटना के समय आरोपी की पत्नी, भाई और भाभी सभी काम के लिए घर से चले गये थे और आरोपी घर पर अकेला था।