फिरोजपुर बार्डर पर सतलुज दरिया में बह कर आई पाकिस्तानी किश्ती BSF ने कब्जे में ली
punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 11:34 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार ): फ़िरोज़पुर भारत पाक बॉर्डर पर बीओपी शामेंके, के एरिया में सतलुज दरिया में बहते हुए एक पाकिस्तानी किशती भारतीय सीमा में आ गई ,जिसे बीएसएफ ने अपने कब्जे में ले लिया है ।
सूत्रों के अनुसार बीएसएफ की 136 बटालियन के ड्यूटी पर तैनात जवानों ने सतलुज दरिया में पाकिस्तान की और से आती एक किश्ती देखी, जिसे कब्जे में लेते बड़ी गंभीरता के साथ उसकी तलाशी ली गई और हर एंगल को लेकर इस एरिया में विशेष तौर पर स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाया गया है पकड़ी गई किसी की हालत बहुत खस्ता है।