BSF ने फायरिंग कर गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, बरामद की भारी मात्रा में हेरोइन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 05:24 PM (IST)

खेमकरण(सोनिया): बी.एस.एफ. को गेहूं की फसल से पाकिस्तानी ड्रोन मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार उक्त ड्रोन पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में घुसा था जिसे बी.एस.एफ. ने बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने साढ़े सात किलो का एक पैकेट भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इस पैकेट में हेरोइन की खेप रखी गई है। जानकारी के अनुसार बीती रात पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में एक ड्रोन भेजा गया था जिसका पता चलते ही बी.एस.एफ. द्वारा फायरिंग के दौरान ईलू बम भी दागे गए थे। इस फायरिंग के बाद पाकिस्तानी ड्रोन के लौटने को लेकर कोई आवाज नहीं सुनाई दी। बीती रात इंस्पैक्टर कंवलजीत राए मुख्य अफसर थाना खेमकरण द्वारा गुप्त सूचना मिलने पर भारत-पाक बॉर्डर के एरिया में ड्रोन मूवमेंट को ट्रेस करने के लिए बी.एस.एफ. के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस की पार्टियां बनाकर इलाका थाना के एरिया में भेजी गईं। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सर्च ऑपरेशन दौरान जब पुलिस पार्टी कसबा कलस के खेतों के नजदीक पहुंची तो कलस गांव के मेडर सिंह पुत्र चानण सिंह के गेहूं के खेतों से ड्रोन बरामद हुआ। आपको बता दें कि यह ड्रोन हैक्सा कैप्टर है और काफी मात्रा में सामान उठा सकता है। इतना ही नहीं यह आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया ड्रोन है। इस एरिया की बारीकी से जांच करने पर कुछ ही दूरी पर एक बड़ा पैकेट मिला जो टेप रोल में लपेटा हुआ था। इसका वजन 7 किलो के करीब है। इसके खोल को चैक करने पर उसमें से 6 पैकेट हेरोइन बरामद हुई है। पैकेट समेत इस हेरोइन का वजन करीब 6 किलो 680 ग्राम बना। यह रिकवरी बॉर्डर की तारों से करीब 1 किमी की दूरी पर भारत के एरिया से हुई है। यह एरिया बी.ओ.पी. हरभजन सिंह 101 बटालियन खेमकरण का है। इस संबंधी जांच चल रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News