Punjab : BSF की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की हैरोइन व स्कॉर्पियो सहित 5 तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 11:02 PM (IST)

तरनतारन/अमृतसर, (रमन/नीरज): भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बी.एस.एफ. और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स के संयुक्त अभियान में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। टीम ने तस्करों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी, 5.5 किलो हैरोइन, 5 मोबाइल फोन, 1000 रुपए की भारतीय करंसी, 2 पिस्तौल और 3 मोटरसाइकिल बरामद कीं।
बी.एस.एफ. के एक अधिकारी के अनुसार गोपनीय सूचना के आधार पर कस्बा सुर सिंह के बाजार में एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स और बी.एस.एफ. के जवानों द्वारा की गई छापेमारी के दौरान सरकारी पी.ओ. वाहन में सवार चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 9 पैकेट हैरोइन बरामद की गई। तलाशी के दौरान उनसे 5 किलो 32 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। इसके साथ ही आरोपियों से 2 मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, दो पिस्तौल और 1000 रुपए की भारतीय करंसी भी बरामद की गई है। गिरफ्तार तस्करों में कुछ गोइंदवाल साहिब और कुछ गांव सोहल के रहने वाले हैं। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि हैरोइन की यह खेप उन तक कैसे पहुंची और किसके कहने पर मंगवाई गई।
इसके अलावा बी.एस.एफ. और एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स अमृतसर की टीम ने झब्बाल क्षेत्र के गांव मालूवाल में छापेमारी कर मोटरसाइकिल सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आधा किलो हैरोइन और एक मोबाइल फोन बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बी.एस.एफ. अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, जिले के वान तारा सिंह गांव में खेतों में गिरी एक पिस्तौल के कुछ हिस्से बरामद हुए हैं। इस संबंध में खालड़ा थाने की पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। एक अन्य केस में बी.एस.एफ. ने सीमावर्ती गांव रानियां के इलाके में एक मिनी पाकिस्तानी ड्रोन को जब्त किया है।