दो गुटों में टकराव दौरान चली गोली, एक घायल, जानें मामला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 10:55 PM (IST)

गुरु का बाग (भट्टी): थाना झंडेर अधीन आते गांव तेड़ा कला में कथित तौर पर पैसों के लेन-देन के मामले में युवकों के 2 पक्षों के बीच हुई तकरार दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए रमदास के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस लड़ाई में घायल हुए युवक सुखराज सिंह गौरी पुत्र बलविंद्र सिंह ने बताया कि उसका नवरूप सिंह भुल्लर निवासी गांव विछोया के साथ पैसों का लेन-देन चलता था व आज उसने घर से बाहर बुलाया तो इस दौरान फार्चुनर गाड़ियों में सवार 6-7 युवकों ने उतर कर मेरे पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिस दौरान एक गोली उसके पेट को छूती हुई बाजु पर लगी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उधर थाना झंडेर के एस.एच.ओ. सतनाम सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और कथित आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News