माथा टेक कर घर आए युवक को दोस्तों ने बुलाया बाहर, फिर एक फोन ने परिवार ....
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 12:45 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_11image_12_44_357040298boyfiring.jpg)
करतारपुर : स्थानीय ऋषि नगर मोहल्ले के बाहर एक युवक को अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सुरिंदर पाल सिंह धोगड़ी ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार मनप्रीत सिंह मनी (34) पुत्र हरिंदर सिंह निवासी रामगढियां मोहल्ला करतारपुर पिछले दिनों तरनतारन से अपने एक दोस्त के साथ माथा टेककर करीब पौने एक बजे घर पहुंचा था।
इसी बीच मनप्रीत सिंह को किसी का फोन आया और वह दोबारा घर से बाहर चला गया। कुछ देर बाद परिवार को पता चला कि उसे गोली लगी है तो परिवार के पैरों नीचे जमीन खिसक गई और युवक को तुरंत जालंधर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। ऑपरेशन के बाद वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है लेकिन अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रमनदीप द्वारा घायल मनप्रीत सिंह के परिजनों के बयान लिये जा रहे हैं और उसका मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जानकारी जुटायी जा रही है। मनप्रीत सिंह के होश में आने के बाद ही इस घटना के संबंध में सही जानकारी मिल सकेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here