दिन-दिहाड़े चोरों ने घर को बनाया निशाना, 7 तोले सोने सहित लाखों का Cash उड़ाया
punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 05:44 PM (IST)

बटाला (साहिल): निकटवर्ती गांव चीमा में चोरों द्वारा दिन-दिहाड़े घर में डाका मारकर नकदी और सोना चोरी करने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंधी जानकारी देते हुए बलविंदर सिंह और दलबीर कौर ने गांव के सरपंच अवतार सिंह चीमा की मौजूदगी में बताया कि वह अपने किसी रिश्तेदार को मिलने के लिए गए हुए थे, जब वह घर आए तो देखा कि घर के दरवाजे, अलमारी और पेटी के ताले टूटे हुए थे। ऐसे में जब उन्होंने देखा तो वहां रखे 2 लाख 80 हजार की नकदी और 7 तोले सोना चोरों ने चोरी कर लिया। इस संबंधी पुलिस को सूचित कर दिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि चोरों को जल्द पकड़ कर उन्हें इंसाफ दिलाया जाए।