कारोबारी का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा, ऐसे निकाली भड़ास

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 12:27 PM (IST)

जालंधर: करीब 3 साल पहले 22 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद व्यक्त करने के लिए जिन कारोबारियों ने अपने-अपने घर की बालकोनी में खडे़ होकर बडे़ गर्व और प्यार से थाली बजाई थी, आज उन्होंने ही पंजाब सरकार के विरुद्ध गुस्सा निकालने के लिए थालियों को पीटा जिसके चलते स्पोर्ट्स मार्कीट और बस्ती नौ क्षेत्र काफी देर तक टन-टन की आवाज से गूंजता रहा।

PunjabKesari

गौरतलब है कि खेल उद्योग संघ पंजाब द्वारा आज दोपहर एक घंटे के लिए पंजाब सरकार की कारोबार विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। कन्वीनर विजय धीर और सह कन्वीनर प्रवीण आनंद, रमेश आनंद के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों कारोबारियों ने खाली थालियां बजा कर अपना रोष प्रकट किया।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए करोबारी नेता और संघर्ष समिति के कन्वीनर रविंदर धीर ने कहा कि पिछले 6 महीने से व्यापारी पंजाब सरकार समक्ष अपनी समस्याओं के समाधान हेतु गुहार लगा रहे हैं किंतु खेद का विषय है कि राज्य सरकार द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। वैट असैसमैंट हेतू वन टाइम सैटलमैंट स्कीम घोषित करने और जी.एस.टी. विभाग की छापेमारी बंद करने हेतु सरकार को समय-समय पर कहा गया किंतु राज्य सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया।

धरना प्रदर्शन को व्यापारी नेता बलजीत सिंह आहलूवालिया, अमित सहगल, अश्वनी मल्होत्रा, राकेश गुप्ता और अरुण बजाज ने भी संबोधित किया और कहा कि आप नेताओं ने चुनावों से पहले कहा था कि अगर राज्य में आम आदमी की सरकार बनती है तो इंस्पैक्टर राज खत्म किया जाएगा। उसके उलट राज्य सरकार के सभी विभाग आज सड़कों पर हैं और विभिन्न तरीकों से कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है जो असहनीय है।

इन नेताओं ने कहा कि सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों से दुखी होकर पंजाब से उद्योगों का पलायन भी शुरू हो गया है। विगत 6 महीनों में जी.एस.टी. राजस्व में 24 प्रतिशत की वृद्धि इस बात को दर्शाती है कि राज्य के व्यापारी , कारोबारी तनदेही से काम कर रहे हैं। कारोबारियों को प्रोत्साहित करने की बजाय उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। इस धरना प्रदर्शन में विकास जैन, ललित साहनी, प्रेम उप्पल, विपन प्रिंजा, शाम सुंदर महाजन, संदीप गांधी, जगजीत सिंह बुद्धिराजा, अरविंद खन्ना, बाल किशन, बलराज गुप्ता, अशोक कत्याल, राजिंदर चतरथ, सरबजीत सिंह, जसप्रीत फ्लोरा, बलबीर सिंह, हरप्रीत सिंह लवली, परमजीत सिंह पम्मा, विकास वर्मा, अनिल साहनी, संजय मेहंदीरत्ता , हरीश आनन्द, इत्यादि मौजूद थे ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News