धनतेरस-Diwali में सोना-चांदी खरीदने वाले जरा Check कर आज के Rate...
punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 12:32 PM (IST)
पंजाब डेस्कः धनतेरस-दिवाली में सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाते है। ऐसे में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार को पंजाब में 24 कैरट सोने की कीमत 80,300 दर्ज की गई है जबकि इससे पहले सोना 78,200 था।
वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 74680 जबकि इससे पहले 72,730 था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 78,290 है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी के क्या रेट रहेंगे।
बता दें कि आने वाले महीनों में भी सोने की कीमतों में बढ़त की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की खरीदारी को लेकर धारणा अभी भी सकारात्मक बनी हुई है। पिछले एक साल में सोने ने अपने निवेशकों को 30 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। मौजूदा स्थिति और त्योहारी मांग को देखते हुए आने वाले महीनों में इसमें 10 फीसदी तक और वृद्धि संभव है।