कैबिनेट मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से की मीटिंग, दिए निर्देश

punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 05:52 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहब (दलजीत): कैबनिट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने लोक निर्माण विभाग के आधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हलके में यातायात की सुचारू सुविधा के लिए ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई को 10 से 18 फुट किया जाए और सड़कों की मुरम्मत करवा कर तुरंत इन सड़कों को निर्विघ्न आवजाही योग्य बनाया जाए। 

लोक निर्माण विभाग के आधिकारियों के साथ हलके के विकास कामों सम्बन्धित विशेष मीटिंग करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांवों में भी अब यातायात के उचित साधन उपलब्ध हैं, वाहन हर घर में होने के कारण सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ गया है, ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई 10 फुट होने के कारण अक्सर लोगों को यातायात की भारी समस्या आती है।

कैबनिट मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के आधिकारियों के साथ की समीक्षा उपरांत बताया कि श्री कीरतपुर साहिब से बिलासपुर रोड मस्सेवाल, चीकना, बलोली, पहाड़पुर, समलाह से सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी अकैडमी श्री आनंदपुर साहिब सड़क लंबाई 20.75 किलोमीटर पर 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कोटला से समलाह 8.43 किलोमीटर सड़क के लिए 4.22 करोड़ रुपए खर्च होंगे। गज्जपुर, हरीवाल, मटोर, लोदीपुर, अंगमपुर, गढ़शंकर वाली 14.350 किलोमीटर सड़क और 7.50 करोड़ रुपए खर्च आएंगे। शहीद सिपाही दविन्दर सिंह फतेहपुर बुंगा मार्ग की लंबाई 8 किलोमीटर सड़क पर 4.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि गंभीरपुर सड़क को चौड़ा करने पर 197 लाख रुपए खर्च होंगे। भल्लड़ी से अजोली तक सुचारू यातायात के लिए दो नए पुल बनाए जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी इंजीनियर उपमंडल अफसरों और जूनियर इंजीनियरों को स्पष्ट कहा कि सड़कों के नवीनीकरण, मुरम्मत और पुलों के निर्माण में कोई लापरवाही न इस्तेमाल की जाए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News