दीवाली पर मशहूर मिठाई की दुकान से खरीदा था Cake, खोलते ही उड़ गए ग्राहक के होश
punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2023 - 08:39 AM (IST)
लुधियाना : दीवाली के एक दिन बाद ही दीवाली के अवसर पर बिक्री हुई खराब मिठाई के रुझान आने शुरू हो गए है। ऐसा ही एक मामला हंबरा रोड स्थिर एक मशहूर स्वीट्स शॉप से संबंधित सामने आया है जहां पीड़त ग्राहक को रिश्तेदारों के आगे शर्मिंदा होना पड़ा।
मामले संबंधी जानकारी देते रोहित जैन ने बताया कि उसने सोमवार को उक्त स्वीट शॉप से रिश्तेदारों को उपहार देने के लिए खाने का समान खरीदा था और जैसे ही उसने खरीद किया हुआ समान अपने रिश्तेदारों के आगे खोला तो फंगस लगा केक देख कर रिश्तेदारों के आगे शर्मिंदा होना पड़ा। जिक्रयोग्य है कि जहां त्यौहार के सीजन में कुछ दुकानदार और हलवाई अपना मुनाफा कमाने के चक्कर में खराब मिठाई तथा एक्सपाइरी खाने का समान बेचने में भी गुरेज नहीं कर रहे जिससे लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है।
वहीं स्वस्थ विभाग तथा फूड सेफ्टी कुछ चुनिंदा दुकानदारों पर कर्रवाई कर अपनी पीठ खुद थपथपाता नजर आता है। सूत्रों की माने तो फूड सेफ्टी विभाग के कुछ अफसर हलवाइयों, रैस्टोरेंट में जाते है चैकिंग करने पर उक्त दुकानदारों से दीवाली लेकर बेरंग वापस आ जाते हैं।