कैमरामैन की छित्तर परेड, महिला के पांव छूकर मांगी माफी, Video Viral

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 06:49 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): अमृतसर के सिविल अस्पताल में इलैक्ट्रोनिक मीडिया के एक कैमरामैन की छित्तरपरेड होने की वीडियो खूब वायरल हो रही है। वीडियो में अस्पताल की एक सुरक्षा महिला कर्मचारी तथा अन्य एक महिला की खूब पिटाई करती नजर आ रही है तथा कैमरामैन महिला के पैरों पर हाथ लगा कर माफी मांगता दिखाई दे रहा है।

PunjabKesari

जानकारी अनुसार इलैक्ट्रोनिक मीडिया के एक कैमरामैन के साथ एक महिला का विवाद हो गया। जिसके उपरांत उक्त महिला की स्पोर्ट के लिए अस्पताल में तैनात एक सुरक्षा महिला मौके पर आ गई तथा दोनों ने उक्त कैमरा मैन की खूब छित्तरपरेड की। अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. अरुण शर्मा ने बताया कि वीडियो वायरल होने संबंधी उनको भी पता चला है कि उन्होंने महिला सुरक्षा कर्मचारी को बुला कर सारे मामले की जानकारी ली है। जिसमें सामने आया है कि कैमरा मैन के साथ ही उक्त महिला आई थी तथा उसके साथ ही उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस संबंध में जब उक्त कैमरामैन से फोन पर बातचीत करनी चाही तो उसने अपना फोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News