कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ के बीच ठनी

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 09:36 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की कार्यप्रणाली को निशाने पर लेने के बाद दोनों नेताओं के बीच मनमुटाव शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ही नहीं, बल्कि उनकी चहेती अफसरशाही भी इससे खफा लग रही है, इसी का नतीजा है कि जाखड़ तीन दिन मुख्यमंत्री कैप्टन से मिलने के लिए समय मांगते रहे, परन्तु उनकी अपील हर बार खारिज कर दी गई। खबरों के मुताबिक जाखड़ ने बिजली समझौतों के बारे में मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते 9 फरवरी को निजी थर्मल प्लांट तलवंडी साबो में पहुंचकर लोगों की शिकायतें सुनी थी और वहां घोषणा की थी कि वह 11 फरवरी को मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करके यह सभी मामले उनके समक्ष उठाएंगे। 

खबरों मुताबिक जाखड़ 11 से 13 फरवरी तक लगातार तीन दिन मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के लिए समय मांगते रहे, परन्तु उनको मिलने के लिए समय नहीं दिया गया। आखिर जाखड़ 14 फरवरी को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली और बिजली समझौतों का रिव्यू करने का मुद्दा उठाने से पहले जाखड़ के निशाने पर मुख्यमंत्री के चहेते कई अफसर भी आ चुके हैं। समझा जाता है कि प्रदेश अध्यक्ष को मुख्यमंत्री के साथ-साथ ऐसे चहेते अफसरों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री और कांग्रेस अक्ष्यक्ष के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आई हों। इससे पहले भी मुख्यमंत्री दफ्तर के साथ जाखड़ की नाराजगी जग जाहिर होती रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News