कैप्टन ने की 11 विश्वविद्यालयों में श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर पीठ स्थापित करने की घोषणा

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 10:29 PM (IST)

कपूरथलाः सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को 11 विश्वविद्यालयों में गुरु के नाम पर पीठ स्थापति करने की घोषणा की। इनमें से एक ईरान के विश्वविद्यालय में स्थापित होगी। सिंह ने यह घोषणा यहां पंजाब टेक्निकल विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 11 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की। इन विश्वविद्यालयों में सात पंजाब में और तीन देश के अन्य हिस्सों में स्थापित हैं। 



आधिकारिक बयान में कहा गया कि पीठ गुरु नानक देव के जीवन और शिक्षाओं से संबंधित शोध के लिए समर्पित होगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व है। पंजाब के पर्यटन मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि यह पीठ पंजाबी विश्वविद्यालय (पटियाला), इंद्र कुमार गुजराल पंजाब टेक्निकल विश्वविद्यालय (जालंधर-कपूरथला), महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल विश्वविद्यालय (बठिंडा), लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय (फगवाड़ा), चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चितकारा विश्वविद्यालय (राजपुरा), अकाल विश्वविद्यालय (तलवंडी साबो), आईटीएम विश्वविद्यालय (ग्वालियर), आरडीकेएफ विश्वविद्यालय (भोपाल), जेआईएस विश्वविद्यालय (पश्चिम बंगाल), यूनिवर्सिटी ऑफ रिलीज़न (ईरान) में स्थापित की जाएगी। यह कार्यक्रम दुनियाभर के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले 400 प्रतिष्ठित पंजाबियों को सम्मानित करने के लिए किया गया। मुख्यमंत्री ने पंजाबियों की उपलब्धि से राज्य और देश के गौरान्वित होने पर खुशी जताई।

Mohit

Related News

Amritsar : 11 महीने से लापता चल रहा बच्चा इस इलाके से बरामद, परिवार में छाई खुशी की लहर

भारी बारिश से जलमग्न हुई गुरु नगरी, मौसम हुआ सुहावना

फिर दहला पंजाब, गुरु नगरी में चली गोलियां

Vigilance के निशाने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी, जांच शुरू

अगर आप भी माता वैष्णो देवी दरबार जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर

मिशन रोजगार: CM Mann ने पंजाब के युवाओं को किया खुश, की ये घोषणा

किसानों के लिए पंजाब सरकार की बड़ी घोषणा, जल्द करें Online Apply

Diljit Dosanjh ने अपने Fans को दी Good News, तारीख और जगह की भी की घोषणा

Punjab : हिमाचल के 11 लोगों की मौ*त से नहीं लिया सबक, फिर होना जा रहा था बड़ा हादसा

श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर तैयारियां शुरू, माथा टेकने पहुंचने लगे श्रद्धालु, किए खास प्रबंध