अयोध्या मामले पर Captain का ट्वीट,आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 09:51 AM (IST)

जालंधरः अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से पहले पंजाब में शांति बहाल रखने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता तथा अन्य उच्चाधिकारियों से बातचीत की। कैप्टन ने  ट्वीट करके लिखा है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसले आने को लेकर उन्होंने डी.जी.पी. और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने लिखा है कि हम हर कीमत पर शांति बनाए रखेंगे। उन्होंने सभी को शांति और राज्य के किसी भी तरह के हालात न बिगाड़ने की अपील की।

PunjabKesari

 सुबह 10:30 बजे आएगा फैसला
 अयोध्या में विवादित जमीन पर मालिकाना हक संबंधी मुकदमे में उच्चतम न्यायालय की पीठ शनिवार पूर्वाह्न 10:30 बजे अपना फैसला सुनाएगी। हालात को सामान्य रखने के लिए प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए हैं। अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।  

PunjabKesari

5 सदस्यीय संविधान बेंच सुनाएगी फैसला 
अयोध्या जमीन विवाद में मामले की सुनवाई करने वाली संवैधानिक बेंच में सीजेआई रंजन गोगोई के अलावा 4 अन्य जज हैं- जस्टिस शरद अरविंद बोबडे, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस एस. अब्दुल नजीर। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News