परांठे वाली बुजुर्ग महिला को अब कैप्टन ने दिया 1 लाख का चैक, वायरल हुआ था वीडियो

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 03:39 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): पंजाब सरकार ने  फगवाड़ा गेट में गत करीब 30 सालों से देर शाम से रात भर परांठे बेचने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कमलेश कुमारी को 1 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की। सहायक कमिशनर हरदीप सिंह ने कमलेश कुमारी के घर जाकर उन्हें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से भेजी वित्तीय सहायता का चैक सौंपा।

PunjabKesari

डिप्टी कमिशनर घनशाम थोरी ने इस संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले इस वित्तीय सहायता का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए ज़िला प्रशासन ने कमलेश कुमारी को यह चैक सौंप दिया है। बता दें कि महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इससे पहले भी बुजुर्ग महिला को सी.एस. आर. फंड में से 50 हजर रुपए की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई गई थी। कमलेश कुमारी ने उसकी दिक्कतों को समझने और मुश्किल समय में सहायता मुहैया करवाने पर पंजाब सरकार का धन्यवाद किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News