पंजाब में लगेगा लॉकडाउन या होगा कोई नया आदेश, आज शाम 7 बजे कैप्टन करेंगे ऐलान

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 01:34 PM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के कारण पूरे पंजाब के हालात बिगड़ते जा रहे है। इस महामारी के बीच अब पंजाब में ब्लैक फंगस ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में इस संकट से निपटने के लिए पंजाब सरकार भी समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी कर रही है। 

आज इसी कड़ी में एक बार फिर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अपने सोशल मीडिया के जरिए आज जनता से रूबरू होंगे। 

उनकी तरफ से अपने सोशल मीडिया पलटफोर्म पर जनता के सवालों के जवाब दिए जाएंगे। इसी के साथ-साथ ये भी कयास लगाए जा रहे है कि 15 मई तक यानी कल तक बढ़ाए गए मिनी लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री की तरफ से नई गाइडलाइंस भी जारी हो सकती है।

फिलहाल आपको बता दें कि पंजाब में जाब में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी से 186 और लोगों की सांसों की डोर टूट गई। अब तक राज्य में 11,298 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है तथा आज वीरवार को भी 12.85 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर के साथ 8430 और लोग इस महामारी की चपेट में आ गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News