बड़ी खबर: जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर दर्ज हुआ केस, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 02:15 PM (IST)
जालंधर(अश्वनी खुराना): इस समय की सबसे बड़ी खबर जालंधर के प्रशासनिक क्षेत्र से आ रही है, जहां जालंधर पुलिस ने शहर के प्रतिष्ठित जालंधर जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज किया है। यह केस पुलिस डिविजन नंबर 4 ने आई.पी.सी. की धारा 188, 3 ध्वनि प्रदूषण रूल्ज 2000 के तहत दर्ज किया गया है। खास बात यह है कि जालंधर जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट के प्रधान डिविजनल कमिश्नर मैडम गुरप्रीत कौर सपरा हैं और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह निभा रहे हैं। मैनेजमेंट में इनके अलावा 14 चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं जिनमें सेक्रेटरी संदीप बहल कुक्की, जूनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित कुकरेजा, ज्वाइंट सेक्रेटरी सौरभ खुल्लर और कोषाध्यक्ष मेजर कोछड के अलावा एग्जीक्यूटिव टीम के शालीन जोशी, नितिन बहल, प्रोफेसर विपन झांजी, निखिल गुप्ता, राजू सिद्धू, सी.ए. राजीव बंसल, एडवोकेट गुनदीप सिंह सोढ़ी, अतुल तलवाड़, महेंद्र सिंह और हरप्रीत सिंह गोल्डी शामिल हैं।
लेडीस जिमखाना क्लब से जुड़ा है मामला
जालंधर जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट के ऊपर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जो केस दर्ज किया है दरअसल यह मामला लेडीस जिमखाना क्लब से जुड़ा हुआ है। लेडीस जिमखाना क्लब ने गत रात्रि सोमवार को जिमखाना क्लब के लॉन में हस्बैंड ईव नामक कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम दौरान लेडीज जिमखाना क्लब की सदस्याएं और उनके पतियों के अलावा क्लब सदस्यों से संबंधित परिवारों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र पर लेडीज जिमखाना की प्रधान मैडम गुरप्रीत कौर सपरा (डिविजनल कमिश्नर) के अलावा डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह की धर्मपत्नी कंवरदीप कौर(आई.पी.एस.) तथा ए.डी.सी. बाजवा की धर्मपत्नी मैडम प्रीति बाजवा के चित्र छपे हुए हैं।
गौरतलब है कि कार्यक्रम दौरान सूफी गायक नवी इबादत अपनी टीम के साथ परफॉर्म कर रहे थे। रात 11:00 बजे से कुछ मिनट पहले पुलिसकर्मी कार्यक्रम बंद करवाने पहुंच गए। पुलिसकर्मियों का कहना था कि उन्हें डिप्टी कमिश्नर कार्यालय की ओर से निर्देश आए हैं कि देर रात डीजे बजने से क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है। पता चला है कि डी.सी. और जालंधर पुलिस से निर्देश मिलने के बाद मैनेजमेंट ने कार्यक्रम 11:00 बजे के करीब बंद तो करवा दिया परंतु मंगलवार की सुबह पुलिस डिवीजन नंबर चार द्वारा मैनेजमेंट को उन पर दर्ज हुई एफ.आई.आर. की कॉपी सौंपी गई जिससे प्रशासनिक क्षेत्रों और जिमखाना क्लब परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here