समय से पहले धान की बुवाई के लिए किसान के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 06:01 PM (IST)

मोगा: मोगा जिले में प्रदेश सरकार की धान की बुवाई संबंधी परामर्श का उल्लंघन करने पर एक किसान के खिलाफ आज मामला दर्ज किया गया। प्रदेश सरकार ने 20 जून के बाद धान की बुवाई की सलाह दी है जिससे पानी की बचत की जा सके। 

जिले में कृषि विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने सेखां कलां गांव के प्रधान और किसान सिंह पुलिस ने बताया कि सरकार के निर्देश का उल्लंघन करने के लिए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि किसान को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News