रेल लाइनों को नुकसान पहुंचाने का मामला, आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 10:19 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (जज्जी): थाना बडाली आला सिंह की पुलिस ने 3 लोगों को रेलवे की 220 लोहे की क्लिप और 230 रेलवे लाइनरों सहित गिरफ्तार किया है जबकि इन क्लिपों को निकालने की जिम्मेदारी सिख फार जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली थी।डी.एस.पी. जंगजीत सिंह और थाना बडाली आला सिंह के एस.एच.ओ. अर्शदीप सिंह ने बताया कि थाना सरहिन्द पुलिस ने एक बैटरियां चोरी का मामला 10 अप्रैल को दर्ज किया था, जिसमें सोमा सिंह पुत्र महेन्द्र राम निवासी गांव हंसाली और सोनू सोलंकी पुत्र मेघराज निवासी गांव धराऊ जिला बुलंद शहर (यू.पी.) हाल आबाद नमक मिर्च वाली गली सरहिन्द को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने माना कि उन्होंने ही गांव चोलटी खेली रेल लाइन से लोहे की क्लिपें और रेलवे लाइनर चोरी किए थे और नबीपुर के कबाड़िए नेक राम को बेच दिए थे।

इस संबंधी थाना बडाली आला सिंह में 4 जून को पहले ही मामला दर्ज था कि अज्ञात द्वारा गांव चोलटी खेली रेलवे किलोमीटर नंबर 6-12 से 8-20 तक कुल 400 रेलवे लाइनर और 400 क्लिप चोरी किए गए हैं। इससे पहले भी रेलवे किलोमीटर 6-6 से 6-8 तक गांव चोलटी खेली से कुल 60 रेलवे लाइनर और 60 क्लिप चोरी हो गए थे। रेलवे की लगभग 1200 क्लिप और लाइनर चोरी होने की शिकायत थी, शेष रेलवे क्लिप और लाइनर संबंधी केस थाना सदर राजपुरा जिला पटियाला में दर्ज है।

थाना बडाली आला सिंह के एस.एच.ओ. अर्शदीप सिंह और सहायक थानेदार जगरूप सिंह ने उक्त व्यक्तियों को नाभा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर सोमा सिंह से 60 रेलवे क्लिप और 65 रेलवे लाइनर, सोनू सोलंकी से 65 रेलवे क्लिप और 65 रेलवे लाइनर और कबाडिय़ा नेक राम से 85 रेलवे क्लिप और 100 रेलवे लाइनर बरामद किए। इस तरह कुल 220 रेलवे क्लिप और 230 रेलवे लाइनर बरामद किए गए हैं। उक्त व्यक्तियों को फतेहगढ़ साहिब की अदालत में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है और आगे पूछताछ की जा रही है।

जिक्रयोग्य है कि गत दिनों सिख फार जस्टिस (एस.एफ.जे.) के नेता गुरपतवंत पन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके राजपुरा के थर्मल प्लांट को जाती निजी रेलवे लाइन को तोड़ने की जिम्मेदारी ली थी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और भारत सरकार को संदेश दिया था कि यदि 6 जून को श्री दरबार साहिब के बाहर किसी सिख की तलाशी ली गई तो उसके निष्कर्ष बहुत बड़े निकलेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News