बहन पर जानलेवा हमला करने का मामला, इलाज दौरान हुई मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 05:17 PM (IST)

लुधियाना : बाड़ेवाल रोड इलाके में एक युवक द्वारा अपनी ही चचेरी नाबालिग बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और फिर तेजधार हथियार से खुद का गला भी रेत लिया। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा था कि इसी बीच देर रात लड़की संध्या की मौत हो गई। वहीं आरोपी युवक राकेश कुमार की इलाज पीजीआई में चल रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजेश कुमार 3 साल से अपने चाचा राम सेवक के पास रह रहा था। पुलिस को जांच के दौरान कमरे से सिलेंडर के साथ कुछ जले हुए कपड़े भी मिले हैं। पुलिस द्वारा हर एंगल से जांच की जा रही है। थाना सराभा नगर के एस.एच.ओ. ने बताया कि लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। मामला काफी संदिग्ध है, युवक के होश में आने के बाद ही सच का पता चल पाएगा।  

आपको बदा दें दोनों परिवार मूल रूप से यू.पी. के हरदोई जिला के रहने वाले हैं और मेहनत-मजदूरी कर गुजारा करते है। संध्या और राकेश चचेरे भाई-बहन हैं जोकि दोनों बाड़ेवाल स्थित एक वेहड़े में अलग-अलग क्वार्टर में रहते हैं। शनिवार की बाद दोपहर को संध्या परिवार के साथ बैठी हुई थी। इस दौरान राकेश भी अपने क्वार्टर में था। कुछ ही समय में वह कुल्हाड़ी लेकर आया और संध्या पर ताबड़तोड़ वार करने लग गया। इसी बीच संध्या की बड़ी बहन रुचिका ने राकेश के हाथ पकड़े और उसे संध्या पर हमला करने से रोका, मगर राकेश ने कुल्हाड़ी फैंककर तेजधार हथियार निकाल लिया और उससे खुद का ही गला काट लिया। दोनों लहूलुहान अवस्था में पड़े तड़पने लगे तो परिवार ने बाकी लोगों को बुलाया और दोनों को एक टैंपों में डाल कर अस्पताल ले गए।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News