MBD की डुप्लीकेट किताबें बेचने का मामला, आरोपी काबू
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 11:28 AM (IST)
जालंधर : थाना नंबर तीन की पुलिस ने एम.बी.डी. की डुप्लीकेट किताबें बेचने के मामले में बुक बाइंडर का काम करने वाले अमरीक नगर निवासी गगनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पहले ही अंतरिम जमानत ले ली थी, जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी दिखाकर उसे जमानत भी दे दी गई है।
थाना 3 के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी कि वह जालंधर आया है, जिसके चलते छापेमारी की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि एम.बी.डी. की डुप्लीकेट किताबें बेचने के मामले में एक प्रकाशक, प्रिंटिंग प्रैस समेत चार आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट का मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पिछले दिनों अर्जुन नगर निवासी गुरदेव सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह एम.बी.डी. में मैनेजर है। प्रीत पब्लिशर्स के मालिक गुरप्रीत सिंह एम.बी.डी. की डुप्लीकेट किताबें छापते और बेचते हैं। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here