करोड़ों रुपए की राशि खुर्द-बुर्द करने का मामला, सरपंच सहित 8 पंचों पर गिरी गाज
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 10:19 AM (IST)

राजपुरा: गांव नलास में करोड़ों रुपए के फंडों के दुरुपयोग के आरोप में ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग ने सरपंच सहित 8 पंचों को सस्पैंड कर दिया। गांव निवासी स्वर्ण सिंह की तरफ से ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग को एक शिकायत भेज कर गांव में आए करोड़ों रुपए के फंडों की जांच की गुहार लगाई गई थी। आरोप है कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की रोक के बाद भी ग्रांट का पैसा खर्च किया गया। करीब 6 महीने तक चली जांच के बाद ग्रामीण विकास आर पंचायत विभाग ने आरोपों को सही पाया।
जांच रिपोर्ट के आधार पर सरपंच मुंशीराम, पंच सुरेन्द्र सिंह, सोमनाथ, जगबीर सिंह, वेद प्रकाश, सुनीता, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर को पंचायती राज्य एक्ट 1994 की धारा 20 के तहत सस्पैंड कर दिया गया है। आरोप है कि 23 करोड़ रुपए की राशि को खुर्द-बुर्द किया गया। बताया जाता है कि नलास खुर्द की पंचायती जमीन को एक्वायर करने के बदले करोड़ों की राशि गांव को मिली थी। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से उक्त राशि के खर्चे पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद भी गांव नलास की पंचायत ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए करोड़ों की राशि को खुर्द-बुर्द कर दिया। बताया जाता है कि सस्पैंड करने से पूर्व उक्त व्यक्तियों को जवाब देने का समय भी दिया गया था लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर विभाग की तरफ से कार्रवाई को अमल में लाया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here