केंद्र सरकार ने गुरु नगरी अमृतसर को दिया बड़ा तोहफा, कपूरथला जिले का भी हुआ चयन
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 10:16 AM (IST)

अमृतसर: केन्द्र सरकार की तरफ से राज्य में टूरिज्म को प्रफूल्लित करने के लिए बुनियादी ढांचा व सुधार लाने के लिए स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत अमृतसर व कपूरथला जिलों का चयन किया गया। इसके तहत अमृतसर में टूरिज्म के विकास के लिए 70 करोड़ रुपया खर्च किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार डी.सी. अमित तलवाड़ की तरफ से एल.एन.टी. के सलाहकार व जिले के अलग-अलग विभागों के मुखियों के अलावा टूरिज्म एंड होटल इंडस्ट्री से जुड़े गणमान्य के साथ बैठक की गई। उन्होंने बताया कि थीम 2.0 के तहत श्री हरिमन्दिर साहिब के आसपास पुरानी गलियों के सौन्दर्यीकरण, पुलमोरां का विकास, विरासती दरवाजों व अटारी बार्डर पर आने वाले सैलानियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करना है। सरकार का लक्षय है कि अमृतसर में आने वाला टूरिस्ट यहां पर कम से कम तीन दिन तक स्टे करे और सैलानियों को अमृतसर की ऐतिहासिकव विरासती विरसे की जानकारी मिल सके।