पंजाब में बाढ़ पर केंद्र का Action, 3 दिनों के दौर दौरान लेगी पूरा जायजा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 12:59 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। इसे देखते हुए केंद्रीय टीम पंजाब के लिए रवाना हो गई है, जो 3 दिनों तक बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेगी। बताया जा रहा है कि टीम द्वारा मोहाली, पटियाला, संगरूर, रूपनगर और जालंधर जिलों का दौरा किया जाएगा।

इस 7 सदस्यीय समिति में केंद्रीय गृह मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पंचायत और विकास मंत्रालय, केंद्रीय जल आयोग, वित्त विभाग और सड़क मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला है कि यह कमेटी घग्गर के साथ लगते जिला मोहाली, पटियाला और संगरूर के गांवों से अपना दौरा शुरू करेगी।  

बुधवार को केंद्रीय टीम सतलुज प्रभावित जिलों रोपड़ और जालंधर के गांवों का दौरा करेगी, जहां सतलुज ने भारी तबाही मचाई है। तीसरे दिन केंद्रीय टीम चंडीगढ़ में होगी, जहां राज्य सरकार केंद्र के सामने अपना पक्ष रखेगी। बता दें कि जुलाई महीने में बाढ़ ने पंजाब में भारी तबाही मचाई थी। इससे राज्य को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। सैकड़ों गांव अभी भी घग्गर और सतलुज की मार से उभर नहीं सके है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News