चंडीगढ़ मुद्दाः बलबीर सिंह राजेवाल ने केंद्र सरकार की दी चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 11:51 AM (IST)

जालंधरः चंडीगढ़ मुद्दे को लेकर मामला दिन-ब-दिन जोर पकड़ता जा रहा है। चंडीगढ़ में पंजाब की दावेदारी खत्म करने को लेकर बवाल खड़ा हुआ है। इसी के चलते सी.एम. भगवंत मान ने कल विधान सभा सत्र में प्रस्ताव पेश किया था जो सर्वसम्मति से पास हो गया। अकाली दल व कांग्रेस ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया परंतु बीजेपी ने वॉकआउट कर लिया। दूसरी तरफ केंद्र सरकार अभी इस समस्या में रोड़ा बनकर खड़ी है जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह राजेवाल ने सांझी लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। इस मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब को एकजुटता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। 

यह भी पढ़ें : Private अस्पताल में आज इलाज के लिए जा रहे है तो यह खबर आपके लिए खास, पढ़ें...

राजेवाल का कहना है केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के हक पर डाका मारना बहुत ही निंदनीय कदम है। उन्होंने कहा कि केवल प्रस्ताव पास करके चंडीगढ़ पंजाब को नहीं मिल सकता, इसके लिए सबको मिलकर तेज संघर्ष करने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती की निचली सतह पर पानी खत्म होने के दरकिनार है परंतु सरकार की गलती कारण रावी का पानी फ्री में पाकिस्तान जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को हल नहीं किया तो गेहूं के सीजन बाद इस मसले पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। राजेवाल ने कहा कि समूचे देश के लोकतांत्रिक ढांचे को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है इसिलए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना आपसी मतभेद भुलाकर पंजाब के हित के लिए एक मंच पर इकट्ठा हों। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News