मशहूर पंजाबी सिंगर के शो में हंगामा, जमकर चली कुर्सियां और बोतलें, पुलिस ने किया...

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 12:55 AM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया) :  बद्दोवाल में करवाए कबड्डी कप में भीड़ जमा करने के लिए बुलाए गए प्रसिद्ध लोक गायक बब्बू मान के चलते अखाड़े में हुल्लडंबाजों ने शराब पीकर खुलकर हो हल्ला किया। और पुलिस कर्मियों पर कुर्सियां और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं, जिस पर सख्त नोटिस लेते हुए डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने खुद मंच पर चढक़र बब्बू मान से माइक पकडक़र हुल्लड़बाजों को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को आदेश जारी किए तों पुलिस कर्मियों ने हुल्लड़बाजों पर लाठीचार्ज कर हुल्लड़बाजों को खदेड़ा।  वहां हुल्लड़बाजों की वीडियो बनाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी आदेश दिया। मेले में माहौल बिगड़ता देख डीएसपी ने करीब 10 बजे रात्रि को मेला बंद करने का आदेश देते बब्बू मान का अखाड़ा बंद करवा दिया। इस अवसर पर डीएसपी खोसा ने कहा कि खेल मेले नशों से युवाओं को दूर रखने के लिए करवाए जाते है। यहां युवा शराब के नशे में धुत होकर बेखौफ उत्पात मचा रहे हैं। यह कैसा मेला है जहां माहौल खराब किया जा रहा है? पुलिस प्रशासन किसी भी कीमत पर अनुशासन भंग नहीं होने देगा।

डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि हुल्लड़बाजों की वीडियो के माध्यम से पहचान करने के बाद एसएचओ अमृतपाल सिंह इन हुल्लड़बाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं और जल्द ही ये हुल्लड़बाज जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
थाना प्रमुख अमृतपाल सिंह ने बताया कि मेला प्रबंधकों से जानकारी लेकर हुल्लड़बाजों को गिरफ्तार करने के लिए वीडियोग्राफी व कैमरों की मदद से पहचान कर रहे है। उन्होंने कहा कि खेल मेलों में हुल्लड़बाजों का शराब पीकर ऐसा करना बहुत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हुल्लडबाज घटीयां हरकतों पर आ गए थे कि पुलिस कर्मियों पर मिट्टी फेंकनी शुरू कर दी, फिर बोतलें और फिर कुर्सियां भी फेंकी। माहौल को सहज बनाने के लिए हुल्लडबाजों पर लाठीचार्ज करना पड़ा और उन्हें कानून का पाठ पढ़ाना पड़ा। उन्होंने कहा कि किसी भी हुल्लड़बाज को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News