विदेश भेजने के नाम पर 3 लोगों के साथ की ठगी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 11:38 AM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): विदेश भेजने के नाम पर 1 लाख 80 हजार की ठगी करने पर पुलिस ने 1 व्यक्ति खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी देते डी.एस.पी. राजेश स्नेही ने बताया कि पुलिस के पास हरदीप सिंह निवासी उगोके ने बयान दर्ज करवाए कि वह पनेसर कम्बाइन फैक्टरी में काम करता है। उसी फैक्टरी में जगसीर सिंह निवासी बखतगढ़ भी काम करता है। अगस्त 2019 में जगसीर सिंह ने उसे कहा कि उसकी जान-पहचान जगदीप सिंह निवासी कांझला के साथ है, जोकि बाहर के मुल्क दुबई गया हुआ है।

यह भी पढ़ेंः  पंजाब विधानसभा चुनाव: नवजोत सिद्धू ने जारी किया ‘पंजाब मॉडल’

वह अपना दुबई में वर्क परमिट लगा देगा तो उसने जगदीप सिंह के खाते में 70 हजार रुपए डाल दिए और उसने उसे विदेश नहीं भेजा। इसी तरह के साथ उसने जगसीर सिंह सीरा से 40 हजार रुपए, सतनाम सिंह नाम के व्यक्ति के पास से 70 हजार रुपए लेकर वर्क परमिट नहीं लगवाया और कुल 1 लाख 80 हजार रुपए की ठगी उसने उनके साथ की। मुदई के बयानों के आधार पर जगदीप सिंह निवासी कांझला खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News