Punjab : बदलते मौसम की चपेट में आ रहे बच्चे, विशेषज्ञों ने दी ये सलाह
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 05:44 PM (IST)
बठिंडा (परमिंद्र): सर्दियों की शुरूआत के दौरान विभिन्न प्रकार की बीमारियों ने छोटे बच्चों को अपनी जकड़ में लेना शुरू कर दिया है। आने वाली सर्दी के दौरान अधिकांश बच्चे वायरल बुखर, खांसी, जुकाम आदि की चपेट में आ जाते हैं। सिविल अस्पताल में उक्त बीमारियों से पीड़ित बच्चों के अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
सिविल अस्पताल में बच्चों के माहिर डा. अंजलि ने बताया कि सर्दियों की शुरूआत दौरान बच्चों को कई प्रकार की बीमारियां घेर लेती हैं। बदलते मौसम में अभिभावकों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है ताकि बच्चे इस मौसम में उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बच सकें। बच्चों को संतुलित खुराक देनी चाहिए व मौसम के हिसाब से कपड़ों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि हवा में अधिक प्रदूषण होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को मास्क पहनाना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

