कश्मीरी युवक की हत्या का मामला सी.आई.ए. ने 24 घंटे के अंदर ऐसे सुलझाया, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 06:53 PM (IST)

फिरोजपुर  (कुमार):  जिला फिरोजपुर में किराए पर रहते एक कश्मीरी प्रवासी युवक की हत्या मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। मृतक मुश्ताक अहमद मीर (32 ) पुत्र हबीबुल्लाह मीर निवासी श्री सराजपुरा जिला कुपवाडा (जम्मू कश्मीर) की भेदभरी हालत में  हत्या हो गई थी। सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की टीम ने इंस्पेक्टर जगदीश कुमार के नेतृत्व में हत्या का मामला 24 घंटे के अंदर-अंदर सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला बेअंत कौर पत्नी मान सिंह निवासी आरिफके (अब गांव सोढ़े वाला) और सोनू पुत्र जीता निवासी आरिफके (हाल गांव सोढे वाला) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का साइकिल, पर्स, कागजात, मोबाइल फोन और आधार कार्ड आदि बरामद कर लिए हैं।  यह जानकारी देते हुए एस.एस.पी. डॉ. नरेंद्र भार्गव और एस.पी. इन्वेस्टिगेशन मनविंदर सिंह ने बताया कि  मुद्दई मोहम्मद मीन बेग पुत्र मोहम्मद रुस्तम निवासी गांव सराजपुरा जिला कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी।  शिकायतकर्ता ने दिए बयानों में बताया था कि वह कुछ लोग पिछले करीब 20 वर्ष से फिरोजपुर में आकर गर्म कपड़े आदि बेचने का काम करते हैं। शिकायतकर्त्ता ने  बताया उन्होंने बस्ती खानुवाली में किराए का मकान लिया हुआ है जहां वह सभी इकट्ठे रहते हैं और उनके साथ उनका साथी मुस्ताक अहमद मीर रहता था। मुस्ताक अहमद उधार में बेचे गए कपड़ों के पैसे लेने के लिए 17 फरवरी को सुबह अपने साइकिल पर गया था जो शाम तक वापस नहीं आया। तलाश करने पर उसका शव गांव बहादुर वाला के एरिया में खेतों में बोरे में बंद पड़ा हुआ मिला था और मृतक के मुंह से खून निकला हुआ था।

PunjabKesari

एस.एस.पी. ने पत्रकारों को बताया कि एस.पी. इन्वेस्टिगेशन मनविंदर सिंह , डी.एस.पी. इन्वेस्टिगेशन जगदीश कुमार तथा सी.आई.ए. के इंचार्ज इंस्पेक्टर जगदीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने टेक्निकल और साइंटिफिक तरीकों से और अपने सोर्सेस की मदद से जांच का काम आगे बढ़ाया। इस ब्लाइंड मर्डर को ट्रेस करते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुस्ताक की हत्या करने वाले वाली महिला बेअंत कौर और उसके साथी सोनू को रेलवे स्टेशन फिरोजपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने पूछताछ करने पर पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि  मुस्ताक अहमद मीर  का कपड़े बेचने के लिए उनके घर में आना जाना था। उधार के 4800 रुपए न देने की एवज में मुस्ताक अहमद मीर ने बेअंत कौर से कहा था कि वह पैसे न मिलने पर उनका सामान उठाकर ले जाएगा। इस तकरार की खुंदक मन में रखते हुए बेअंत कौर और सोनू ने मुस्ताक को पैसे देने के बहाने अपने घर पर बुलाया और कमरे में बिठा लिया तथा उसके गले में कपड़ा डालकर उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और शव को चारपाई के नीचे छुपा दिया। हत्यारों के अनुसार रात को शव बोरे में बंद कर करके  मोटरसाइकिल पर ले गए और लिंक रोड पर खेतों में शव फेंक दिया । उन्होंने माना कि मुस्ताक अहमद के 4800 रुपए हड़पने की नीयत से उन्होंने मुस्ताक की हत्या कर दी। एस.एस.पी. ने बताया कि पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है और आज आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है जिन से आगे की पूछताछ की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News