CIA स्टाफ ने नाकाबंदी दौरान 2 आरोपियों को हेरोइन सहित किया काबू
punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 05:36 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर की सी.आई.ए. स्टाफ ने नाकाबंदी के दौरान 2 व्यक्तियों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान संदीप पुत्र रणवीर सिंह निवासी मोहल्ला पलाहद नगर, होशियारपुर और कोमल कुमार पुत्र बलवीर चंद निवासी आदिधर्मी मोहल्ला बहादरपुर नगर होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनसे 400 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डी.सी.पी जसकिरणजीत सिंह तेजा और ए.डी.सी.पी कवलप्रीत सिंह ने बताया की सी.आई.ए स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार नाकाबंदी और गश्त के दौरान ढिलवा चौक होशियारपुर रोड के पास मौजूद थे। उसी दौरान जडूसिंहा की साइड की तरफ से 2 व्यक्ति पैदल आते दिखाई दिए जो पुलिस को देख कर घबरा पीछे भागने की कोशिश करने लगे। इन्हें मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोक कर जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि पता चल सके कि वह यह हेरोइन की खेप कहां से लेकर आए थे और यह सप्लाई कहां देने जा रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ इसी तरह सी.आइ.ए स्टाफ ने बैंक के नकली डॉक्यूमेंट बनाकर लोन पर गाड़ियां निकलवाते थे और गरीब लोगों को झांसा देकर उनके दस्तावेजों से लोन ले लेते जिसके बाद पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी। सी.आइ.ए को गुप्त सूचना मिली कि 2 आरोपी चोरी की गाड़ी के साथ बर्लटन पार्क के बाहर खड़े है। सूचना मिलते ही सी.आइ.ए स्टाफ ने मौके पार कर आरोपियों को चोरीशुदा गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान रामामंडी निवासी दीपक उर्फ सैम और अमरीक नगर निवासी धरमिंदर के रूप में हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here