होशियारपुर के सीआईडी में तैनात सब इंस्पैक्टर की संदिग्ध मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 11:20 PM (IST)

जालंधर (वरुण): होशियारपुर के सीआईडी में तैनात सब इंस्पैक्टर जरनैल सिंह की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। जरनैल सिंह जालंधर के रंजीत नगर में अपने रिश्तेदारों को मिलने के लिए आए थे। हालत बिगड़ती देख उन्हें गढ़ा रोड स्थित अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना सात के प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि जरनैल सिंह दसूहा के रहने वाले हैं और होशियारपुर में तैनात हैं। वीरवार तड़के वह रंजीत नगर रहते अपने रिश्तेदारों को मिलने के लिए आए थे। अचानक उनकी हालत बिगड़ गई जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना पाकर पुलिस टीम अस्पताल पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। इंस्पैक्टर बलविंदर सिंह का कहना है कि एसआई की मौत हार्ट अटैक से हुई लग रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों हवाले कर दिया था और कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News