शहर का युवा शटलर सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के चयनित, मिली डायरेक्ट एंट्री
punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 09:36 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : शहर के युवा शटलर लक्ष्य शर्मा का चयन 28 फरवरी तक पुणे में चल रही सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। लक्ष्य शर्मा (17) को उत्तर क्षेत्र से डायरेक्ट एंट्री मिली है और पुरुषों की श्रेणी में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए चुना गया। कोच व पिता मंगत राय शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले लक्ष्य ने जम्मू में आयोजित नॉर्थ जोन इंटरस्टेट टूर्नामेंट में व्यक्तिगत स्पर्धा में पुरुष एकल वर्ग में रजत पदक जीता था इसलिए उसे सीधी एंट्री मिली है।
12वीं कक्षा का छात्र लक्ष्य एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जो जूनियर है लेकिन पुरुषों की श्रेणी में सीनियर नेशनल में चुना गया है। पंजाब के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं, जिन्हें सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए पुरुष एकल वर्ग में चुना गया है। इससे पहले उसने अंडर-19, हंगरी में विश्व रैंकिंग में स्वर्ण पदक जीता था। नीरज महाजन और रवि महाजन, डॉ. सुलभा जिंदल ने लक्ष्य को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here