अमृतसर के बाद अब इस जिले के सिविल अस्पताल में भी मिले टिफिन, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Aug 11, 2021 - 03:18 PM (IST)

लुधियाना (राज): अमृतसर में टिफिन बम मिलने के बाद लोगों में टिफिन का खौफ पैदा हो गया है। सिविल अस्पताल के पार्क में मिले दो लावारिस टिफिन ने लोगों के होश उड़ा दिया, टिफिन की सूचना इस तरह अस्पताल में फैली की हडक़ंप मच गया।
पुलिस को सूचना दी गई। थाना डिवीजन नंबर 2, चौकी सिवलि अस्पताल और ए.सी.पी. भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बहुत ही सतर्कता से टिफिन को खोला, जब अंदर देखा तो सांस में सांस आई। टिफिन के अंदर खाना पड़ा हुआ था। मामला सोमवार सुबह का है। मदर एंड चाइल्ड के साथ वाले पार्क में दो टिफिन पड़े हुए थे। जिसे देखकर मरीज डर गए और टिफिन संदिगध लगने परचौकी पुलिस को बताया।
इसके बाद मामला उच्चाधिकारियों के धयान में लाया गया। अस्पताल में जांच के लिए पुलिस पहुंच गई। लेकिन, जब पुलिस ने टिफिन चैक किए तो उसके अंदर खाना पड़ा हुआ था। हालांकि, बाद में पता चला कि कोई बच्चा रोटी खाने लगा था। मगर किसी ने उसे बुला लिया, इसलिए वह टिफिन छोड़ कर चला गया था। पुलिस का कहना है कि वह किसी तरह कोई रिस्क नहीं लेना चाहती, इसलिए हर सूचना पर काम करना जरूरी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के एक साल पूरे होने पर भी खुफिया एजेंसी की नजर चीन पर

भारतीय संग्रहालय में गोलीबारी में घायल हुए सीआईएसएफ अधिकारी को अस्पताल से छुट्टी मिली

पहली बार अमेरिकी पोत मरम्मत के लिए भारत पहुंचा

अमेरिका ने एक अरब डॉलर के और रॉकेट और हथियार यूक्रेल को देने का वादा किया