सिविल सर्जन मुक्तसर और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 02:59 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(पवन तनेजा, ऋणी): श्री मुक्तसर साहिब में आए दिन प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना के शिकार हो रहे हैं। आज जिले के सिविल सर्जन डॉ. हरी नारायण सिंह और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद दोनों अपने घर में ही होम क्वारंटाइन हो गए हैं।

विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि सिविल सर्जन डॉ. हरी नारायण सिंह का गिद्दड़बाहा में सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है और अब पूरे दफ्तर को सैनेटाइज करवाया जाएगा। सिविल सर्जन और उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके पारिवारिक सदस्यों की अब विभाग की ओर से सैंपलिंग की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Related News

Recommended News