Video: जब सिविल अस्पताल के शराबी गार्ड से भिड़ी सोशल वर्कर, जमकर हुआ हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 01:52 PM (IST)

जालंधर (सोनू, शौरी): अक्सर पंजाब पुलिस ही शराब का नशा कर ड्यूटी करने को लेकर सुर्खियों में रहती है पर अब प्राइवेट सुरक्षा कर्मी भी लाल परी के नशे में ड्यूटी करते हैं। ऐसा ही एक मामला सिविल अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में देखने को मिला जहां एक प्राइवेट सुरक्षा कर्मी को शराबी हालत में ड्यूटी करनी महंगी पड़ गई। 
PunjabKesari
यहां एक सोशल वर्कर हरविन्दर कौर ने बताया कि वह मरीज़ों की सेवा करने के लिए हर रोज़ अस्पताल आती हैं लेकिन गत रात वह किसी कारण नहीं आ सकी। जब भी वह यहां आती हैं तो यहां कोई सिगरेट तो कोई नशे का सेवन कर रहा होता है। इस बारे उनकी तरफ से एस.एम. ओ. मैडम को भी बताया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वीडियो में आप देख सकते है कि उक्त महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज जब वह यहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक प्राईवेट कंपनी का सुरक्षा कर्मी शराब पीकर ड्यूटी निभा रहा था। पूछताछ में कर्मी ने बताया कि उसे 3 साल हो गए, वह रोज़ शराब पीकर ही यहां ड्यूटी करता है। हंगामे के दौरान उक्त कर्मी गायब हो गया। 
PunjabKesari

उधर, इस दौरान डाक्टर खुद को सोशल वर्कर कहने वाली एक महिला के व्यवहार से दुखी होकर हूटर बजाने को मजबूर हो गया और अस्पताल में तैनात पुलिस जवानों ने एमरजैंसी वार्ड में आकर हंगामा शांत कर थाना 4 की पुलिस को सूचना दी। एमरजैंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर का कहना है कि उक्त महिला काफी दिनों से अस्पताल आकर विवाद करती है। डाक्टर ने कहा कि यदि आने वाले दिनों में भी महिला ने सिविल अस्पताल में देर रात बिना वजह आकर डाक्टरों, स्टाफ व पुलिस जवानों को तंग करना बंद न किया तो वह महिला के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर बनती कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे। वहीं दूसरी तरफ़ मामले की जांच कर रहे थाना नंबर -4 के हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह का कहना है कि उनके पास एक शिकायत आई है कि सुरक्षा कर्मी शराब पीकर ड्यूटी करता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News