बीच सड़क भिड़ी महिलाएं, खींचे एक-दूसरे के बाल और बरसाए लात-घूंसे

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 11:49 AM (IST)

लुधियाना(राम): 18 हजार रुपए के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में वर्धमान सब्डी मंडी में 2 महिलाएं आपस में भिड़ गईं। उन्होंने बीच सड़क पर एक-दूसरे के बाल खींचे और लात-घूंसे बरसाए। एक पक्ष की महिला ने बताया कि उसने मारपीट करने वाली महिला के पति से पैसे उधार लिए थे। वह उसके पैसे वापस नहीं कर पाई। इस कारण वह व्यक्ति उसका गेट खटखटाता है और गलत हरकतें करता है।

महिला ने कहा कि उसने व्यक्ति को कहा था कि अगर उसके पति को यह सब बात पता चली तो वह उसे घर से निकाल देगा। इस पर उसने कहा कि वह उसके पास रह सकती है। वह बाद में पैसे देने की बात कहने के लिए उसके पास पहुंची थी। वहां व्यक्ति ने पत्नी के साथ सरेआम बाजार में उसकी पिटाई की। महिला के पति ने आरोप लगाया कि आरोपी दुकानदार ने उसकी पत्नी के साथ रेप करने की कोशिश की है। बच्चे ने भी उसे बताया कि दुकान वाला अंकल घर पर आता है और कुछ गलत करके जाता है। इसके बाद उसकी उसकी पत्नी ने भी दुकानदार पर गलत काम करने के गंभीर आरोप लगाए।

उधर, दुकानदार ने कहा कि महिला उसकी जानकार है। महिला का कोई पति नहीं है, वह झूठ बोलती है। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। कुछ सामान का लेन-देन था। फैसला हो गया कि मालती 18 हजार रुपए वापस दे देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News