CM चन्नी के भांजे की कोर्ट में पेशी, ई.डी. कर सकती है यह मांग
punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 11:13 AM (IST)

जालंधर : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह के भांजे भूपिंद्र सिंह हनी को ई.डी. ने जालंधर कोर्ट में पेश किया है। तकरीबन 5 दिनों के रिमांड के बाद आज हनी की जालंधर कोर्ट में पेशी है। इस पेशी दौरान ई.डी. कोर्ट से और रिमांड की मांग कर सकती है। 5 दिनों की रिमांड में पूछताछ दौरान हनी ने कई अहम खुलासे किए हैं। इन खुलासों का जिक्र ई.डी. ने सोमवार को जारी एक बयान में किया था। इन खुलासों में उन्होंने बताया था कि छापेमारी के दौरान उसने कुदरतदीप सिंह, भूपिंद्र सिंह (हनी), हनी के पिता संतोख सिंह और संदीप कुमार के बयान दर्ज किए तथा इन बयानों से यह ‘स्थापित’ हुआ है कि जब्त 10 करोड़ रुपए की राशि भूपिंद्र सिंह पुत्र संतोख सिंह की थी। बयान में दावा किया गया है कि भूपिंद्र सिंह ने कबूला है कि उसे बालू खनन से जुड़ी गतिविधियों और अधिकारियों की नियुक्तियों व तबादलों में मदद करने की एवज में जब्त की गई राशि मिली थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here