नहीं बाज आ रहे पंजाब के वाहन चालक! CM मान के सख्त आदेशों के बाद भी...

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 12:12 PM (IST)

लुधियाना(अनिल): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं परंतु लाडोवाल इलाके में ट्रैफिक नियम तोड़ने करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है।

इस इलाके में सरेआम बिना लाइसैंस, बिना हैल्मेट और बिना दस्तावेजो के लोग अपने वाहन चला रहे हैं परंतु इस तरफ न तो थाना लाडोवाल और न ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है। अगर किसी भी व्यक्ति को कोई पुलिस अधिकारी कानून का उल्लंघन करते हुए काबू करके रोक लेता है तो उसे तुरंत फोन पर सिफारिश आ जाती है।

इस इलाके में नाबालिग लड़के बड़े वाहनों को बिना लाइसैंस और दस्तावेज के सरे आम चला रहे हैं जिनके खिलाफ ट्रैफिक और थाना लाडोवाल की पुलिस द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं कई ऐसे लोग हैं जिनके पास उनके जुगाड़ू थ्री व्हीलर के दस्तावेज और लाइसैंस तक मौजूद नहीं है परंतु फिर भी उक्त लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News